Monday, September 23, 2019

करुणामई श्री राधे वृश्भान की दुलारी हम हैं शरण तिहारी सुध लिजिये हमारी

करुणामई श्री राधे वृश्भान की दुलारी-2
हम हैं शरण तिहारी-2 सुध लिजिये हमारी
करुणामई
बरसाने वाली राधे, महिमा तुम्हारी भारी-2
ब्रह्मा महेश नारद, तेरे दर के हैं भिखारी-2
जिन्हे पूजता सभी जग-2 वो हैं तेरे पुजारी
करुणामई
रख लिजिये शरण में, सदा राधे राधे गाऊँ-2
करुँ चाकरी तिहारी, कभी ओर कुछ ना चाहूँ-2
तेरे महलों की मे निस दिन-2 करती रहूं बुहारी
करुणामई
हे किशोरी लड्ली ज्यू, हमे आपका सहारा-2
मन मे सदा बिराजो, संग लेके प्राण प्यारा-2
राधा रमण बिहारी-2 तुमपे में वारी वारी
करुणामई श्री राधे वृश्भान की दुलारी-2
हम हैं शरण तिहारी-2 सुध लिजिये हमारी
करुणामई
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे-10


प्रित मोहन से की इस भरोसे पे की

प्रित मोहन से की इस भरोसे पे की-2
चार दिन जिन्दगी के गुजर जायेंगे-2
क्या भरोसा था ये वक़्त भी आयेगा-2
वादा करके वो हमसे मुकुर जायेंगे-2
प्रीत मोहन से की
कल जो राह में इत्तेफाकन मिले-2
सुनके अर्जो तमन्ना वो शरमा गये-2
मुस्कुरा के कहा रास्ता छोड़ दो-2
हमको जल्दी है हम अपने घर जाएंगे-2
प्रीत मोहन से की
ये मिली है खबर घर से निकले हैं श्याम-2
अब जाने ना जाने किधर जाएंगे-2
बावफ़ा है तो वो मेरे घर आएंगे-2
बेवफा है तो कुब्जा के घर जायेंगे-2
प्रीत मोहन से की
ए मेरे दिल तू अब मान जा मान जा-2
श्याम है बेवफा इस से दिल ना लगा-2
वो आएंगे आकर चले जाएंगे-2
तेरे प्रेम को बदनाम कर जायेंगे-2
प्रित मोहन से की इस भरोसे पे की-2
चार दिन जिन्दगी के गुजर जायेंगे-2
क्या भरोसा था ये वक़्त भी आयेगा-2
वादा करके वो हमसे मुकुर जायेंगे-2
प्रीत मोहन से की

Monday, September 2, 2019

इक जोगी आयो रे तेरे द्वार दिखा दे मुख लाल का

इक जोगी आयो रे तेरे द्वार दिखा दे मुख लाल का
री मैया दिखा दे मुख लाल का
तेरे पलने में पालन हार दिखा दे मुख लाल का
ऋ मैया दिखा दे मुख लाल का

लिए अंखियो में प्यास करे जोगी अरदास
बड़ी दूर से आयो लेके दरस की आस
मई ऐसा संजोग न था दिखा दे मुख लाल का
री मैया दिखा दे मुख लाल का

मेरे नैयना भये हैं निहाल दिखा दे मुख लाल का 
प्यासे नैयना भये हैं निहाल निरत मुख लाल का 
रखले हीरे मोती तेरे ये पत्थर किस काम के मेरे 
जोगी हो गया मालामाल दिखा दे मुख लाल का 
मे तो हो गया मालामाल दिखा दे मुख लाल का 
इक जोगी आयो रे तेरे द्वार दिखा दे मुख लाल का

रख ले हीरे मोती रख ले ये मेरे किस काम के


Sunday, August 4, 2019

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अखियां प्यासी रे

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अखियां प्यासी रे
दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अखिया प्यासी रे
दर्शन दो घनश्याम
मंन मंदिर की ज्योति जगादो
मंन मंदिर की ज्योति जगादो
घट घट बासी रे, दर्शन दो घनश्याम
मंदिर मंदिर मूरत तेरी
फिर भी ना दिखे सूरत तेरी
मंदिर मंदिर मूरत तेरी
फिर भी ना दिखे सूरत तेरी
युग बीते ना आई मिलन की
पूर्णमासी रे
दर्शन दो घनश्याम
द्वार दया का जब तू खोले
पंचम सुर में गूगा बोले
द्वार दया का जब तू खोले
पंचम सुर में गूगा बोले
अँधा

कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने

संगीत.....................१२३ कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने कैसा चक्कर चलाया रे श्याम...