Posts

मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ

मेरी चुनरी में चाँद सितारे ओ कन्हैया बांसुरी वाले

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ मैं बरसाने से आयी हूँ मैं वृषभानु की जाई हूँ अरे रसिया ओ मन बसिया मैं इतनी दूर से आयी हूँ

तू मेरी जिन्दगी है

चले श्याम सुंदर से मिलने सुदामा