मेरी चुनरी में चाँद सितारे ओ कन्हैया बांसुरी वाले

मेरी चुनरी में चाँद सितारे ओ कन्हैया बांसुरी वाले

मेरा कान्हा रासो वाला-4

हो गया राधा के हवाले, ओ कन्हैया बांसुरी वाले

मेरा कान्हा माखन वाला-4

हो गया गय्यों के हवाले, ओ कन्हैया बांसुरी वाले

मेरा कान्हा यशोदा वाला-4

हो गया ममता के हवाले, ओ कन्हैया बांसुरी वाले

मेरा कान्हा गेंदों वाला-4

हो गया ग्वालों के हवाले, ओ कन्हैया बांसुरी वाले

मेरा कान्हा भक्तों वाला-4

हो गया दुनिया के हवाले, ओ कन्हैया बांसुरी वाले

मेरी चुनरी में चाँद सितारे, ओ कन्हैया बांसुरी वाले

 

Comments