Posts

झूला झूलो री राधे रानी झुलाने तेरा श्याम आया रे

सावन की बरसी ठंडी फूहार पेड़ों पे झूलों की लगी कतार राधा झूला झूल रही संग श्याम के

ब्रिन्दावन के कण कण में जहाँ बहती प्रेम की धारा कट जाए तेरी सारी उम्र जप ले राधा राधा बिन राधा के मुरली न बाजे रास न करते बिहारी राधा रमण की दिल की धड़कन श्री जी श्यामा प्यारी