Monday, September 2, 2019

इक जोगी आयो रे तेरे द्वार दिखा दे मुख लाल का

इक जोगी आयो रे तेरे द्वार दिखा दे मुख लाल का
री मैया दिखा दे मुख लाल का
तेरे पलने में पालन हार दिखा दे मुख लाल का
ऋ मैया दिखा दे मुख लाल का

लिए अंखियो में प्यास करे जोगी अरदास
बड़ी दूर से आयो लेके दरस की आस
मई ऐसा संजोग न था दिखा दे मुख लाल का
री मैया दिखा दे मुख लाल का

मेरे नैयना भये हैं निहाल दिखा दे मुख लाल का 
प्यासे नैयना भये हैं निहाल निरत मुख लाल का 
रखले हीरे मोती तेरे ये पत्थर किस काम के मेरे 
जोगी हो गया मालामाल दिखा दे मुख लाल का 
मे तो हो गया मालामाल दिखा दे मुख लाल का 
इक जोगी आयो रे तेरे द्वार दिखा दे मुख लाल का

रख ले हीरे मोती रख ले ये मेरे किस काम के


No comments:

Post a Comment

कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने

संगीत.....................१२३ कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने कैसा चक्कर चलाया रे श्याम...