यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हरी दुखिया जन कि दुःख क्लेश हरीगे कभी न कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हरी दुखिया जन कि दुःख क्लेश हरीगे कभी न कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है
जहाँ गिद्ध निसाद का आदर है जहाँ ब्याध अजामिल का घर है
जहाँ गिद्ध निसाद का आदर है जहाँ ब्याध अजामिल का घर है
वहीं भेष बदलके उसी घर में
वहीं भेष बदलके उसी घर में हम जा ठहरेंगे कभी ना कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हरी दुखिया जन कि दुःख क्लेश हरीगे कभी न कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हरी दुखिया जन कि दुःख क्लेश हरीगे कभी न कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है
जिस अंग की शोभा सुहावनी है जिस श्यामल रंग में मोहनी है
जिस अंग की शोभा सुहावनी है जिस श्यामल रंग में मोहनी है
उस रूप सुधा से स्नेहियों की
उस रूप सुधा से स्नेहियों की दिगपाल भरेंगे कभी न कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हरी दुखिया जन कि दुःख क्लेश हरेंगे कभी न कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हरी दुखिया जन कि दुःख क्लेश हरेंगे कभी न कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है
हम द्वार पे आपके आके खड़े मुद्दत से इसी जिद परहैं अड़े
हम द्वार पे आपके आके खड़े मुद्दत से इसी जिद परहैं अड़े
भव सिंधु तरे जो बड़े से बड़े
भव सिंधु तरे जो बड़े से बड़े प्रभु दास तरेंगे कभी न कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हरी दुखिया जन कि दुःख क्लेश हरेंगे कभी न कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है तो दया भी करेंगे कभी ना कभी
दुःख हारी हरी दुखिया जन कि दुःख क्लेश हरीगे कभी न कभी
यदि नाथ का नाम दयानिधि है
SONG LINK:
KARAOKE LINK:
CHORUS KARAOKE LINK:
Comments
Post a Comment