नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा II SLOW VERSION II

 
नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा
 
तुमनें तारे लाखों प्राणी ये संतो की वाणी है
तेरी छवि पर मेरे भगवन ये दुनिया दीवानी है
भाव से तेरी पूजा रचाऊँ जीवन में मंगल होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा
 
सुरवर मुनिवर जिनके चरणों में निसदिन शीश झुकाते हैं
जो गाते हैं प्रभु की महिमा वो सब कुछ पा जाते हैं
अपने कष्ट मिटाने को तेरे चरणों का वंदन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा
 
मन की मुरादें लेकर स्वामी तेरे चरण में आए हैं
हम हैं बालक तेरे चरण में तेरे ही गुण गाते हैं
भव से पार उतरने को तेरे गीतों का संगम होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा


SONG LINK:

https://www.youtube.com/watch?v=FUoWrOu6oZI

KARAOKE SONG LINK:

https://www.youtube.com/watch?v=ExLF_4wYNTc

Comments