कोई जाए जो ब्रिन्दावन मेरा पैगाम ले जाना


कोई जाए जो ब्रिन्दावन मेरा पैगाम ले जाना
कोई जाए जो ब्रिन्दावन मेरा पैगाम ले जाना
में खुद तो आ नहीं सकता मेरा प्रणाम ले जाना
में खुद तो आ नहीं सकता मेरा प्रणाम ले जाना
कोई जाए जो ब्रिन्दावन मेरा पैगाम ले जाना
 
ये कहना मुरलीवाले से मुझे तुम कब बुलाओगे
ये कहना मुरलीवाले से मुझे तुम कब बुलाओगे
पड़े जो जाल माया के उन्हें तुम कब छुडाओगे
पड़े जो जाल माया के उन्हें तुम कब छुडाओगे
मेरा जो हाल पूछे तो मेरे आंसू बता देना
मेरा जो हाल पूछे तो मेरे आंसू बता देना
कोई जाए जो ब्रिन्दावन मेरा पैगाम ले जाना
 
जो रातें जागकर देखे मेरे सब ख्वाब ले जाना
जो रातें जागकर देखे मेरे सब ख्वाब ले जाना
मेरे आंसू तड़प मेरी मेरे सब भाव ले जाना
मेरे आंसू तड़प मेरी मेरे सब भाव ले जाना
ना ले जाओ अगर मुझको मेरा सामान ले जाना
ना ले जाओ अगर मुझको मेरा सामान ले जाना
कोई जाए जो ब्रिन्दावन मेरा पैगाम ले जाना
 
जो उनके सामने जाओ तो उनको देखते रहना
जो उनके सामने जाओ तो उनको देखते रहना
मेरा जो हाल पूछे तो जुबाँ से कुछ नहीं कहना
मेरा जो हाल पूछे तो जुबाँ से कुछ नहीं कहना
बहा देना थोड़े आंसू मेरी पहचान ले जाना
बहा देना थोड़े आंसू मेरी पहचान ले जाना
कोई जाए जो ब्रिन्दावन मेरा पैगाम ले जाना
 
मैं भटकूँ दर बदर मोहन मेरे मन की भी सुन लेना
 
मैं भटकूँ दर बदर मोहन मेरे मन की भी सुन लेना
लूं अंतिम स्वांस ब्रिन्दावन मेरी अर्जी लगा देना
लूं अंतिम स्वांस ब्रिन्दावन मेरी अर्जी लगा देना
खता गर हो गई मुझसे समझ चाकर भुला देना
खता गर हो गई मुझसे समझ चाकर भुला देना
कोई जाए जो ब्रिन्दावन मेरा पैगाम ले जाना
अ.....................................................


SONG LINK:

https://www.youtube.com/watch?v=o3Hj2O7-39E


CHORUS KARAOKE LINK:

https://youtu.be/UwHSRlpg99M


KARAOKE SONG LINK:

https://www.youtube.com/watch?v=_eK0-Q6jFGU

Comments