Friday, September 29, 2023

नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा

 
नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा
 
तुमनें तारे लाखों प्राणी ये संतो की वाणी है
तेरी छवि पर मेरे भगवन ये दुनिया दीवानी है
ये दुनिया दीवानी है
भाव से तेरी पूजा रचाऊँ जीवन में मंगल होगा
भाव से तेरी पूजा रचाऊँ जीवन में मंगल होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा
 
सुरवर मुनिवर जिनके चरण में निसदिन शीश झुकाते हैं
जो गाते हैं प्रभु की महिमा वो सब कुछ पा जाते हैं
वो सब कुछ पा जाते हैं
अपने कष्ट मिटाने को तेरे चरणों का वंदन होगा
अपने कष्ट मिटाने को तेरे चरणों का वंदन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा|
 
मन की मुरादें लेकर स्वामी तेरे चरण में आए हैं
हम है बालक तेरे चरण में तेरे ही गुण गाते हैं
तेरे ही गुण गाते हैं
भव से पार उतरने को तेरे गीतों का संगम होगा
भव से पार उतरने को तेरे गीतों का संगम होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा
नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर वो कितना सुंदर होगा
वो कितना सुंदर होगा


SONG LINK:

https://www.youtube.com/watch?v=vI79GdeNBLg


KARAOKE LINK:

https://www.youtube.com/watch?v=bex7_6AAytA

No comments:

Post a Comment

कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने

संगीत.....................१२३ कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने कैसा चक्कर चलाया रे श्याम...