Thursday, December 28, 2023

गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ मेरे मुरलीधर माधो नंदलाल चले आओ

गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
मेरे मुरलीधर माधो नंदलाल चले आओ
मेरे मुरलीधर माधो नंदलाल चले आओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
 
आँखों में बसे हो तुम धडकन में धड़कते हो
आँखों में बसे हो तुम धडकन में धड़कते हो
कुछ ऐसा करो मोहन साँसों में समां जाओ
कुछ ऐसा करो मोहन साँसों में समां जाओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
 
इक बार प्रभु आओ चाहे आके चले जाना
इक बार प्रभु आओ चाहे आके चले जाना
जाने नहीं देंगे हम जरा जाके तो दिखलाओ
जाने नहीं देंगे हम जरा जाके तो दिखलाओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
 
तेरे दर्शन को मोहन मेरे नैन तरसते हैं
तेरे दर्शन को मोहन मेरे नैन तरसते हैं
इक अर्जी यही तुमसे अब और ना तडपाओ
इक अर्जी यही तुमसे अब और ना तडपाओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
 
इक शर्त ज़माने से इस दिल में लगा ली है
इक शर्त ज़माने से इस दिल में लगा ली है
या हमको बुला लो तुम या खुद ही चले आओ
या हमको बुला लो तुम या खुद ही चले आओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
 
वो कौन घड़ी होगी वो कौन सा पल होगा
वो कौन घड़ी होगी वो कौन सा पल होगा
तेरे दर्शन कर मोहन मेरा जनम सफल होगा
तेरे दर्शन कर मोहन मेरा जनम सफल होगा
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ
गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ



SONG LINK:

KARAOKE LINK:


No comments:

Post a Comment

कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने

संगीत.....................१२३ कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने कैसा चक्कर चलाया रे श्याम...