Saturday, July 19, 2025

तुम ढूढों मुझे गोपाल मे खोई गैया तेरी HINDI LYRICS


अलाप
तुम ढूढों मुझे गोपाल मे खोई गैया तेरी
तुम ढूढों मुझे गोपाल में खोई गैया तेरी
सुध लो मोरी………
सुध लो मेरी गोपाल मे खोई गैया तेरी
सुध लो मोरी गोपाल मे खोई गैया तेरी
तुम ढूढों मुझे गोपाल में खोई गैया तेरी
सुध लो मोरी गोपाल मे खोई गैया तेरी
 
पाँच विकार से हांकी जाए पाँच तत्व की ये देही
पाँच विकार से हांकी जाए पाँच तत्व की ये देही
बरवस भटकी दूर कहीं मे चैन न पाऊं अब केही
बरवस भटकी दूर कहीं मे चैन न पाऊं अब केही
ये कैसा मायाजाल में उलझी गैया तेरी
ये कैसा मायाजाल मे उलझी गैया तेरी
सुध लो मोरी गोपाल मे उलझी गैया तेरी
तुम ढूढों मुझे गोपाल मे खोई गैया तेरी
तुम ढूढों मुझे गोपाल मे खोई गैया तेरी
 
जमुना तट ना नंदन वट ना गोपी ग्वाले कोई दिखे
जमुना तट ना नंदन वट ना गोपी ग्वाले कोई दिखे
कुसुम लता ना तेरी छटा ना पाख पखेरू कोई दिखे
कुसुम लता ना तेरी छटा ना पाख पखेरू कोई दिखे
अब सांझ भई घनश्याम मे व्याकुल गैया तेरी
अब सांझ भई घनश्याम मे व्याकुल गैया तेरी
सुध लो मोरी गोपाल मे व्याकुल गैया तेरी
तुम ढूढों मुझे गोपाल मे खोई गैया तेरी
 
कित पाऊं तरुवर की छांव जित साजे कृष्ण कन्हैया
कित पाऊं तरुवर की छांव जित साजे कृष्ण कन्हैया
मन का ताप श्राप भटकन का तुम ही हरो हर रास रचैया
मन का ताप श्राप भटकन का तुम ही हरो हर रास रचैया
अब मुख निहारु बाट प्रभु जी मै गैया तेरी
अब मुख निहारु बाट प्रभु जी मै गैया तेरी
सुध लो मोरी गोपाल में खोई गैया तेरी
तुम ढूढों मुझे गोपाल में खोई गैया तेरी
 
बंशी के स्वर नाद से तेरो मधुर तान से मुझे पुकारो
बंशी के स्वर नाद से तेरो मधुर तान से मुझे पुकारो
राधा कृष्ण गोविन्द हरी हर मुरली मनोहर नाम तिहारो
राधा कृष्ण गोविन्द हरी हर मुरली मनोहर नाम तिहारो
मुझे उबारो हे गोपाल मे खोई गैया तेरी
तुम ढूढों मुझे गोपाल मे खोई गैया तेरी
सुध लो मेरी गोपाल मे खोई गैया तेरी
तुम ढूढों मुझे गोपाल मे खोई गैया तेरी
सुध लो मोरी गोपाल मे खोई गैया तेरी
तुम ढूढों मुझे गोपाल मे खोई गैया तेरी
 
 
 
SONG LINK:
https://www.youtube.com/watch?v=96jj-PyhVws&list=RD96jj-PyhVws&start_radio=1
 


 
KARAOKE LINK:
https://youtu.be/bSna_woHpiA
 

No comments:

Post a Comment

कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने

संगीत.....................१२३ कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने कैसा चक्कर चलाया रे श्याम...